प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना
नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करेंगे प्रधानमंत्री विकसीत भारत रोजगार योजना के बारे मे जिसकी घोषणा प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 12वे स्वतत्रता दिवस सबोधन में किया था। तो चलिए जानते है कि यह योजना क्या है? इसका उळेश्य क्या है ? और इसके कौन कौन से फायदे है... योजना का उळेश्य - 1 लाख करोड वाली इस योजना का उळेश्य देश में 2 वर्षों की अवधी मे 3.5 करोड से अधिक नौकरियों के सृजन को बढावा देना है। विनिर्माण क्षेत्र में अधिक ध्यान देते हुए, सभी क्षेत्रो मे रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढावा देना है। योजना का लाभ - कर्मचारी - सामाजिक सुरक्षा कवरेज के विस्तार के माध्यम से नौकरी का औपचारीकीकरण । नौकरी पर प्रशिक्षण, जिससे नए लोगो को रोजगार योग्य बनाया जा सके। निरतर रोजगार के माध्यम से बेहतर रोजगार क्षमता वितिय साक्षरता कौशल नियोक्ता - अतिरिक्त रोजगार सृजन की भरपाई कार्यबल की स्थिरता और उत्पादकता में वृध्दि सामाजिक सुरक्षा कवरेज को प्रोत्साहित करना इस योजना का लाभ 1 अगस्त 2025 और 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर लागू होगा। यह य...