अग्निपथ योजना

 आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के सपने को साकार करने की दिशा में देश के युवा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और इस दिशा में अग्निपथ योजना उन्हें एक कदम और आगे ले जाएगी। सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के उनके सपने को पूरा करने का यह एक सुनहरा अवसर है।



यह योजना न केवल समाज में सेना के आधारभूत मूल्यों के साथ युवाओं को सशक्त, अनुशासित और कौशल से संपन्न बनाएगी बल्कि बदलती परिस्थिति के अनुकूल युद्ध की तैयारियों को भी बेहतर बनाएगी।



आवेदक :- 17-23 वर्ष के सभी युवा इस योजना का आवेदान कर सकते हैं।

पद :- आप थल सेना, जल सेना और वायु सेना के सदस्य बन सकते हैं।

चयन प्रकिया :- एक केंद्रीयकृत, पारदर्शी और कठौर प्रकिया से चयन।

कार्यकाल :- इस योजना का कार्यकाल 4 साल है।


4 साल बाद केन्द्रीय, पारदर्शी और कड़ी प्रकिया के जरीये 25% अग्निवीरौ का पूर्ण कालिक चयन।

वेतन :-पहले साल रुपये 4.76 और चौथा साल रुपये 6.92 लाख तक का वार्षिक वेतन।

4 साल पूरा होने पर रुपये 11.71 लाख की आयकर मुक्त राशि।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार

क्या, कब, कहाँ और कैसे?

आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना