प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना

 नमस्कार दोस्तो, आज हम बात करेंगे प्रधानमंत्री विकसीत भारत रोजगार योजना के बारे मे जिसकी घोषणा प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 12वे स्वतत्रता दिवस सबोधन में किया था।

तो चलिए जानते है कि यह योजना क्या है? इसका उळेश्य क्या है ? और इसके कौन कौन से फायदे है...


योजना का उळेश्य - 1 लाख करोड वाली इस योजना का उळेश्य देश में 2 वर्षों की अवधी मे 3.5 करोड से अधिक नौकरियों के सृजन को बढावा देना है।

विनिर्माण क्षेत्र में अधिक ध्यान देते हुए, सभी क्षेत्रो मे रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढावा देना है।

योजना का लाभ -

कर्मचारी

  • सामाजिक सुरक्षा कवरेज के विस्तार के माध्यम से नौकरी का औपचारीकीकरण ।
  • नौकरी पर प्रशिक्षण, जिससे नए लोगो को रोजगार योग्य बनाया जा सके।
  • निरतर रोजगार के माध्यम से बेहतर रोजगार क्षमता
  • वितिय साक्षरता कौशल 

नियोक्ता

  • अतिरिक्त रोजगार सृजन की भरपाई
  • कार्यबल की स्थिरता और उत्पादकता में वृध्दि
  • सामाजिक सुरक्षा कवरेज को प्रोत्साहित करना

इस योजना का लाभ 1 अगस्त 2025 और 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर लागू होगा।

यह योजना नए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नव नियोजित युवाओं को दो किस्तों मे 15000 रूपये और नियोक्ताओ को प्रति नए कर्मचारी 3000 रूपये तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।

भुगतान - योजना के भाग ए के अतर्गत पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को सभी भुगतान आधार ब्रिज भुगतान प्रणाली (Aadhaar Bridge Payment System) का उपयोग करते हुए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (direct benefit transfer) के माध्यम से किए जाएगे। भाग बी के अतर्गत नियोक्ताओ का भुगतान सीधे उनके पैन लिवड खातो मे किया जाएगा।

आवेदन - नियोक्ता अब प्रधानमत्री विकसित भारत रोजगार योजना पोटर्ल (https://pmvbry.labour.gov.in) या (https://pmvbry.epfindia.gov.in) पर जाकर एकमुश्त (one time registration) प्रक्रिया पुरी कर सकते हैं।

सभी पहली बार नौकरी करने वालो को उमग ऐप पर उपलब्ध face authentication technology (FAT)  के माध्यम से universal account number (UAN) जेनरेट करना होगा।

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बतायें। आपके कमेंट हमें कुछ नया लिखने और सिखने में मदद करते हैं। धन्यवाद ।






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार

क्या, कब, कहाँ और कैसे?

आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना