चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन

 नमस्कार दोस्तो, कैसे है आपलोग ? आशा करता हूँ सबकोई स्वस्थ और अच्छे होगे। दोस्तो, आज मै बात करने वाला हुँ सी पी राधाकृष्णन के बारे मैं, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है।



सी पी राधाकृष्णन हमारे देश के 15वे उपराष्ट्रपति बने हैं। उनका पुरा नाम चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन है। उनका जन्म 4 मई 1957 को तमिलनाडु के तिरूपुर जिला मे हुआ था। उनकी वर्तमान उम्र 68 वर्ष है। सी पी राधाकृष्णन ने छात्र राजनिति से राजनितिक जीवन की शुरूआत की। वे साल 1974 मे 16 साल की उम्र में ही जनसघ से जुड गए थे। 1996 मे राधाकृष्णन तमिलनाडु मे भाजपा के सचिव बने। 1998 मे वे पहली बार कोयबटूर से लोकसभा के लिए चुने गए। 1999 मे वे पुन कोयंबटूर लोकसभा के लिए चुने गए। सी पी राधाकृष्णन तेलगाना, झारखण्ड और महाराष्ट्र के राज्यपाल एव पुडुचेरी के उपराज्यपाल भी रह चुके है। झारखण्ड के राज्यपाल रहते हुए उन्होने राज्य के सभी 24 जिलो का दौरा किया। साथ ही झारखण्ड, पुडुचेरी और महाराष्ट्र मे ट्यूबोक्लोसिस बिमारी समाप्त करने कि दिशा मे महत्वपुर्ण कार्य किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार

क्या, कब, कहाँ और कैसे?

आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना