independence day of india 2025
नमस्कार दोस्तो,
15 अगस्त आने वाला है और इस दिन हम सब पूरे हर्षोउल्लास के साथ अपने देश के स्वतंत्र होने का त्योहार मनाते है। तो चलिए इस अवसर पर मैं आपसे अमृतसर में हुए जालियाँवाला बाग हत्याकांड के बाद गाये गए गीत को शेयर करता हूँ। यह गीत हत्याकांड मे शहिद हुए लोगों की याद में गाया गया था।
दिन खून के हमारे, प्यारे न भूल जाना
खुशियों में अपनी हम पर, आँसू बहा के जाना
सैयाद ने हमारे, चुन-चुन के फुल तोडे
विरान इस चमन में, कोई गुल खिला के जाना
दिन खून के हमारे...
गोली खा के सोये, जलियाँ बाग में हम
सुनी पड़ी कब्र पर, दिया जला के जाना
दिन खून के हमारे...
हिंदू औ मुस्लिमो की, हाती है आज होली
बहते हैं एक रंग में, दामन भीगो के जाना
दिन खून के हमारे...
कुछ जैल में पड़े है, कुछ कब्र में गड़े है
दो बूँद आँसू उनपर, प्यारे बहा के जाना
दिन खून के हमारे...

comment if feeling good
जवाब देंहटाएंhai
जवाब देंहटाएंhello
हटाएंVery nice
जवाब देंहटाएं